सुरभि एक्सप्रेस न्यूज ब्रेकिंग


सुरभि एक्सप्रेस न्यूज ब्रेकिंग
----------------------------------------
 रिपोर्ट : केसी राजपुरिया संपादक एवं टीम
 फोटो : रामेश्वर प्रजापति एवं    रजनीश आर्य फोटो जर्नलिस्ट
           -------


--ग्वालियर में मिले 4 नए कोरोना पॉजीटिव, श्योपुर में मिला पहला कोरोना मरीज, मुरैना में एक और पॉजीटिव
--सभी को जेएएच में भर्ती कराया, ग्वालियर में पांचवे दिन टोटल लॉकडाउन को और सख्त किया
              -------
ग्वालियर। जयारोग्य अस्पताल में आज मंगलवार को जारी जांच रिपोर्ट के अनुसार ग्वालियर शहर में चार नए कोरोना पॉजीटिव मरीज पाए गए हैं। इनमें एक महिला आमखो एवं एक महिला ढोली बुआ का पुल की रहने वाली है। इसके अलावा एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज भर्ती किया गया है। वह श्योपुर का निवासी है और श्योपुर में ही कोरोना से संक्रमित हुआ है। बेहतर इलाज के लिए वहीं से उसे ग्वालियर अस्पताल में रैफर किया गया है। इसके अलावा मुरैना में एक और कोरोना पॉजीटिव मरीज मिला है। इस तरह मुरैना में कोरोना पॉजीटिव मरीजों की तादाद 13 हो गई है।
  चम्बल संभाग का श्योपुर जिला अभी तक कोरोना से मुक्त था। वहां इस गंभीर बीमारी का पहला मरीज पाए जाने के बाद श्योपुर में हड़कम्प मच गया है। श्योपुर में पहले से ही लोकडाउन के चलते जिला प्रशासन द्वारा सख्त एहतियाती उपाय किए गए हैं। अब कोरोना मरीज पाए जाने के बाद इन इंतजामों को और अधिक कड़ा कर दिया गया है। कोरोना संक्रमित व्यक्ति के परिजनों एवं उसके संपर्क में रहे सभी लोगों के सेम्पल लेकर उन्हें होम क्वारन्टीन किया गया है।
 इस बीच ग्वालियर शहर में टोटल लॉकडाउन आज लगातार पांचवे दिन भी जारी रहा। सड़कों पर सन्नाटा पसरा है। सिर्फ मेडिकल स्टोर व पेट्रोल पंप खोलने की ही अनुमति दी गई है। सभी सब्जी मंडियां व किराने की दुकानें बंद हैं। लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं। 
  सुरभि एक्सप्रेस न्यूज चैनल की टीम ने आज ग्वालियर शहर की सड़कों, बाजारों, गली मोहल्लों का दौरा कर हालात का जायजा लिया। हमारे सुधी दर्शक व पाठक भी देखें हमारी टीम द्वारा कैमरे में कैद किए गए लाइव फ़ोटो व वीडियोज...। आपकी टिप्पणियों की प्रतीक्षा है। सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें।😷😷😷