सुरभि एक्सप्रेस न्यूज ब्रेकिंग
-------------------------------------
रिपोर्ट : केसी राजपुरिया, संपादक
फोटो/वीडियो : रामेश्वर प्रजापति, रजनीश आर्य
----------------------------------------
ग्वालियर, 9 अप्रैल। आज देर शाम जारी ग्वालियर के मेडिकल कालेज की कोरेना हैल्थ बुलेटिन के अनुसार 135 कोरोना संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसके बाद प्रशासन व शहरवासियों ने राहत की सांस ली है।
-- ग्वालियर शहर में कोरोना के खतरे के मद्देनजर बैंक 12 अप्रैल तक बन्द रहेंगे। बैंक कल से ही बन्द हैं। शनिवार, रविवार की छुट्टी के बाद बैंक अब 13 अप्रैल को ही खुलेंगे। बैंक बन्द होने से लोगों को खासी परेशानी हो रही है।
-- उपनगर ग्वालियर के मान मंदिर पर सब्जी लेते हुए खरीददारों की भारी लापरवाही सामने आई। लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करते हुए बिल्कुल पास-पास खड़े होकर सब्जियां खरीद रहे थे। इसी तरह ग्वालियर के हजीरा क्षेत्र के वार्ड 11 में गौसपुरा न . 2 में सब्जी की खरीददारी करते आमजन के बीच डिस्टेंस की कमी देखी गई।बच्चे भी आज दोपहर में कंचे खेलते हुए झुंड में नजर आ रहे थे। आसपास बड़े जन भी झुंड बनाकर बैठे थे। सवाल उठता है कि इस सूरत में कोरोना कैसे रुकेगा।
--------
सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं ग्वालियर वासी
ग्वालियर। विश्व में फैली कोरोना वायरस से निबटने के लिए सरकारें जहां अपनी योजना बनाकर लॉक डाउन कर सोशल डिस्टेंसिंग को बढावा दे रहीं हैं वहीं कई छोटे मोहल्ले और बस्तियों में रहने वाले बेवजह लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग को तोड रहे हैं , उन्हें पता होने के बाद भी सोशल डिस्टेंसिंग को अमल में नहीं ला रहे हैं।
विश्व में फैल रही कोरोना वायरस की बीमारी के लिये सरकारें जहां योजना बनाकर उसके लिये लागू किये गये लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने का भरसक प्रयास कर रहीं हैं वहीं कई मोहल्ले और बस्तियों में लोग जहां लॉक डाउन को मजाक समझ रहे हैं वहीं सोशल डिस्टेंसिंग भी नहीं कर रहे हैं। ऐसे में सरकार के सारे प्रयास धरे रह जाते हैं। कोरोना वायरस के खतरे के चलते जहां लॉक डाउन जारी है वहीं छोटे तबके गली मोहल्ले में रहने वाले लोग तय समय के बाद अपने परिवार के साथ दुपहिया वाहनों पर बैठ कर निकल रहे हैं ऐसे में इसे लॉक डाउन का उल्लंघन ना कहें तो क्या कहा जाये। वहीं पुलिस द्वारा सख्ती दिखाने पर यह लोग परिवार के साथ तरह-तरह के बहाने बताकर घूमने का प्रयास कर रहे हैं। इतना ही नहीं यहां के लोग सार्वजनिक नलों पर ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं। वह तो सिर्फ अपने घर परिवार के लिये पेयजल को पाने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग को मान ही नहीं रहे हैं। ऐसे में जब इन लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग की बात कही जाती है तो वह लोग बीमारी को मजाक में उड़ा रहे हैं। ऐसे में सरकार द्वारा युद्ध स्तर पर किये जा रहे प्रयास मिटटी में मिलते नजर आ रहे हैं। अब देखना है कि छोटे गली मोहल्लों से लेकर अन्य स्थानों पर जहां सार्वजनिक नलों से पानी लोग ले रहे हैं वहां पर कर्मचारी लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग करवाई जाये अन्यथा यहां भी एक ना एक दिन हालात बिगड सकते हैं। इसके लिये यही तबके के लोग जिम्मेदार होंगे लेकिन यह लोग ठीकरा सरकार की नाकामी पर तोडेंगे।
-------
कोरोना संक्रमित मरीज के घर के आसपास का जायजा लिया कलेक्टर-एसपी ने
ग्वालियर। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर एवं कलेक्टर द्वारा ढोली बुआ के पुल पर कोरोना संक्रमित बबीता के घर के आसपास का जायजा लिया गया। कोरोना वायरस के खतरे के मध्य प्रशासन सजग है। अभी कुछ देर पहले पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन एवं कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह द्वारा ढोली बुआ के पुल, लोहागढ़ में मिली कोरोना पेशेंट के घर के आसपास की व्यवस्था का जायजा लिया गया और वहां तैनात पुलिस बल को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
--ग्वालियर के मोती झील स्थित फ्रूट मंडी लाक डाउन के दौरान भी बंद नहीं हो रही है। जबकि नियमानुसार मंडी नहीं खुल सकती है। यहां सुबह 3 बजे से ही भीड़ लगना शुरू हो जाती है। यही हाल रहा तो कैसे रुकेगा कोरोना।
😷😷😷😷😷😷😷😷😷😷