सुरभि एक्सप्रेस न्यूज ब्रेकिंग
----------------------------------------
रिपोर्ट : केसी राजपुरिया, संपादक
फोटो/वीडियो : रामेश्वर प्रजापति व रजनीश आर्य
------–--------------------------------
मुरैना में एक और कोरोना पॉजीटिव, कुल मरीज 14 हुए
--------
मुरैना, 10 अप्रैल।चंबल संभाग के मुरैना में एक और व्यक्ति कोरोना पोजेटिव हो गया है। वह कोरोना संक्रमित होने वाले बरेठा परिवार का ही सदस्य है। मुरैना में कोरोना के मरीज अब कुल 14 हो गए हैं। एक और मरीज के पोजेटीव होने की कलेक्टर मुरैना ने पुष्टि की है।
मुरेना में कोरोना पोजेटिब आया मरीज पहले से पीड़ित दंपति के भाई का बेटा है। मुरैना के सभी पोजेटिब एक ही इलाके के हैं। कुल पोजेटिब संख्या 14 हो गई है। संक्रमित इलाके के 2750 घरों का हुआ सर्वे। मुरैना में कर्फ्यू लगातार जारी रहेगा। कलेक्टर मुरेना ने आज शाम हेल्थ बुलेटन जारी किया। बाकी मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
--ग्वालियर शहर में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए रेल्वे कॉलोनी के क्षेत्र में नागरिकों ने एकजुटता दिखाते हुए कॉलोनी के मेन गेट को बंद कर दिया है ताकि कोई भी व्यक्ति बाहर ना जाये और कोई बाहर का व्यक्ति कॉलोनी में अंदर ना आ सके ।
--टोटल लोकडाउन के बीच ग्वालियर की ब्रजविहार कॉलोनी में एक युवक ने फांसी लगा ली। कारण अज्ञात है। पुलिस ने मामले की जांच करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
--खाद्यान्न पहुंचाने के लिए गाड़ियों को रवाना किया
कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन होने के कारण आम नागरिक घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं , इसी के चलते नगर निगम ग्वालियर द्वारा लोगों को घर-घर तक खाद्यान्न पहुंचाने के लिए चलित सुपर मार्केट वाहनों के माध्यम से वितरण प्रारंभ किया है। जिसका शुभारंभ आज दो गाड़ियों से किया गया। दोनों गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर चार शहर का नाका हजीरा से आज शाम 4:00 बजे कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन एवं नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन ने रवाना किया।
--ग्वालियर शहर के मुक्तिधाम लक्ष्मीगंज में कलेक्टर, एसपी और नगर निगम आयुक्त पहुंचे। उन्होंने मुक्तिधाम में 10 साल से बंद पड़ी विधुत शवदाह मशीन को शुरू कराया। कोरोना वायरस के चलते मशीन को शुरू कराया गया है। अधिकारियों ने मशीन का टेस्ट किया।
ग्वालियर में टोटल लोकडाउन के दौरान सूनी हैं सड़कें
---उपनगर ग्वालियर के काँचमिल रोड पर टोटल लॉक डाउन के दौरान सड़कें सूनी रहीं, पुलिस जवान पूरे वक्त मुस्तेद हैं। इसी तरह तानसेन रोड भी सूनी रही।हमेशा भीड़भाड़ से गुलजार रहने वाला हजीरा चौराहा पर भी सन्नाटा पसरा हुआ था।
--ग्राहक पंचायत ने ऑन लाइन परिचर्चा आयोजित की
आज की परिस्थितियों को देखते हुए कोरोना वायरस से अपना और समाज का कैसे बचाव किया जाए, इस विषय पर ग्राहक पंचायत की महिला इकाई को दूरभाष पर लोगों को इस महामारी से बचने के उपाय और सावधानियां कैसे रखें इस पर सुझाव दिए। अपने आसपास रहने वालों को अपने जान-पहचान वालों को और रिश्तेदारों को महिला इकाई के माध्यम से यह संदेश दिया गया। सुधा बेस सिंह ने कहा कि हम घर से यदि जरूरत हो तभी निकले वह भी मास्क लगाकर निकले और घर के बाहर भी किसी से बात करें तो कम से कम 1 मीटर की दूरी जरूर रखें किरण भदोरिया ने कहा कोई भी सामान घर के बाहर से हम खरीद कर लाते हैं तो उसको सबसे पहले गर्म पानी से धोना है घर में घुसते ही खुद के सारे कपड़े गर्म पानी में डालना है और खुद भी अच्छे से साबुन से हाथ धोना है संभव हो तो सिर से नहाना है।
😷😷😷😷😷😷😷😷😷😷😷
गजराराजा मेडिकल कॉलेज की बायरोलॉजी लैब में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों की जांच हेतु कुल 93 संदिग्ध मरीजों के सैंपल की जांच हुई।
जिसमें सभी मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जिसमे JAH के 11,जिला चिकित्सालय मुरार ग्वालियर के 43, दतिया के18, शिवपुरी के 21 मरीजों शामिल थे।