सुरभि एक्सप्रेस न्यूज ब्रेकिंग

//सुरभि एक्सप्रेस न्यूज ब्रेकिंग//


रिपोर्ट : केसी राजपुरिया संपादक एवं टीम
वीडियो, फोटो जर्नलिस्ट : रजनीश आर्य एवं रामेश्वर प्रजापति
-------------------------------------


सम्पूर्ण विश्व एवं भारतवर्ष के साथ ही ग्वालियर महानगर भी इस समय 24 घन्टे कोरोना वायरस की जानलेवा महामारी के खतरे के साये में जी रहा है। ग्वालियर में कोरोना के दो पॉजीटिव मरीज मिल चुके हैं एवं हजारों लोग संदिग्ध की श्रेणी में हैं जिनमें से गंभीर हालत वाले मरीजों को जयारोग्य अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में गहन निगरानी में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है तो हजारों की संख्या में होम कोरोनटाइन किया गया है। शहर में तमाम सख्त पाबन्दियों के बीच लोकडाउन चल रहा है। 
 सुरभि एक्सप्रेस न्यूज की टीम ने आज शहर की सड़कों पर लोगों द्वारा लोकडाउन की धज्जियां उड़ाने के कई लाइव वीडियोज को अपने कैमरे में कैद किया। इन वीडियोज को देखकर बड़ी ही चिंताजनक तसवीर उभरकर सामने आती है। ऐसा प्रतीत होता है कि शहरवासियों को अपनी जान की कोई परवाह नहीं है। प्रशासन के निर्देशों, इंतजामों को धता बताकर वे अपनी ही शर्तों पर जीना चाहते हैं और खुद के साथ ही दूसरों की जिंदगी भी खतरे में डाल रहे हैं।
  सुरभि एक्सप्रेस के रिपोर्टर्स की टीम के अनुसार चार दिन के टोटल लोकडाउन के बाद आज सुबह जब कुछ रियायतें दी गईं तो सड़कों पर ऐसा नजारा बन गया जैसे कि लोकडाउन व सारी पाबन्दियों को उठा लिया गया है। जबकि प्रशासन ने सिर्फ किराना की दुकानों को ही सुबह 8 से शाम 4 बजे तक खोलने व पेट्रोल पंप व मेडिकल स्टोर खोलने पर से पाबन्दी हटा लेने के निर्देश दिये थे। लेकिन हुआ उल्टा, किराना की दुकानों, मेडिकल स्टोर व पेट्रोल पंप के साथ अन्य दीगर दुकानें भी खुल गईं। उपनगर ग्वालियर, मुरार व लश्कर की सड़कों पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। ऐसा लग रहा था जैसे महीना भर की शॉपिंग लोग आज ही कर लेना चाहते हैं। सोशल डिस्टेंसिंग का किसी को भी ख्याल ही नहीं था। हजीरा चौराहे, तानसेन रोड की चहल पहल देखकर लगा जैसे कि लोगों ने लोकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग के आदेशों को चिंदी चिंदी कर दिया है और कोरोना पर कुर्बान होने के लिए कमर कस कर सड़कों पर उतरे हैं। शहर में मांस-मछली के विक्रय पर रोक लगी है लेकिन उपनगर ग्वालियर स्थित लधेड़ी की मछली मंडी भी  सामान्य दिनों की तरह खुली हुई थी। शहर के अन्य बड़े व खास बाजारों में भी कमोबेश यही आलम था। सुरभि एक्सप्रेस न्यूज के दर्शक देखें ये वीडियो...