😷🤧सुरभि एक्सप्रेस न्यूज ब्रेकिंग🤭😷
रिपोर्ट : केसी राजपुरिया संपादक एवं टीम
फोटो व वीडियो : रामेश्वर प्रजापति एवं रजनीश आर्य
-----------------
कोरोना वायरस के सस्पेक्टेड मरीज तारागंज निवासी बबलू चौरसिया की जेएएच अस्पताल से छुट्टी के बाद होम आइसोलेशन के पहले दिन ही मौत होने के बाद ग्वालियर का प्रशासन एवं स्वास्थ्य महकमा हाईअलर्ट पर है। तारागंज को सील कर दिया गया है। मृतक के घर की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर भारी तादाद में पुलिस बल तैनात है एवं यहां आवाजाही पर रोक है। मृतक के तीन परिजनों के भी जांच सेम्पल लिए गए हैं। मृतक के तीन परिजनों सहित 18 परिचितों को होम क्वारन्टीन किया गया है।
कोरोना सस्पेक्टेड की मौत के बाद ही ग्वालियर में टोटल लोकडाउन को तीन दिन के लिए और बढ़ा दिया गया है। किराने की सभी दुकानों एवं सब्जी की दुकानों को बंद रखा गया है।
सुरभि एक्सप्रेस न्यूज की टीम ने आज सोमवार की सुबह से दोपहर तक जीरो प्वाइंट्स पर जाकर शहर की सड़कों, बाजारों व मौहल्लों का दौरा कर हालात जाने।
सुरभि एक्सप्रेस न्यूज टीम ने देखा कि टोटल लोकडाउन के दौरान भी ग्वालियर शहर के लोग शासन द्वारा बताई एहतियात एवं प्रतिबंधों का पालन करने के प्रति संकल्पित नहीं हैं। कहने को सभी सब्जी मंडियां बन्द रखी गई हैं लेकिन हमारे रिपोटर्स ने देखा कि बिरलानगर पुल के नीचे लगने वाली सब्जी मंडी में आसपास के किसान एवं कारोबारी फुटकर में डलियों में रखकर सब्जियां बेच रहे थे, इन्हें रोकने, टोकने वाला कोई सरकारी मुलाजिम या एनजीओ वालियंटर्स नहीं था। ऐसे कई स्थान कोरोना संक्रमण फैलने का बड़ा कारण बन सकते हैं।
हजीरा स्थित सिविल डिस्पेंसरी में भी भीड़भाड़ थी। यहां लोग बड़ी संख्या में अपनी खांसी, जुकाम, बुखार आदि बीमारियों की जांच व इलाज कराने के लिए आए हुए थे। यहां भी सोशल डिस्टेंसिंग का कुछ खास पालन नहीं हो रहा था।
सुरभि एक्सप्रेस न्यूज के श्रोता व पाठक भी देखें ये फोटो व वीडियोज और अपनी राय दें।
😷😷😷😷😷😷😷😷