सुरभि एक्सप्रेस न्यूज ब्रेकिंग

 सुरभि एक्सप्रेस न्यूज ब्रेकिंग
------------------------------------
 8 अप्रैल 2020
--------------------------------------
रिपोर्ट : केसी राजपुरिया, संपादक
फोटो/वीडियो : रामेश्वर प्रजापति एवं रजनीश आर्य
--------------------------------------
--आज आई राहत भरी खबर। मेडिकल कालेज से आज रात जारी कोरेना बुलेटिन के अनुसार सभी 93 मरीजों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। ग्वालियर में 6 कोरेना पोजीटिव हैं जिनमें से 1 मरीज को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है।
--ग्वालियर के वार्ड 16 रेशम मिल पुरानी लाइन में जहां कोरोना के वायरस के भय से लोग ख़ौफ़ज़दा हैं वहीं इसी वार्ड में अखाड़े वाले मंदिर के बाहर बड़े, बच्चे गोटियां खेल रहे हैं, जिनके मुह पर मास्क भी नहीं है और न ही दूरी बना रहे हैं।
--बिरला नगर लाइन की गलियां सुनी हैं।घर पर हैं लोग,लेकिन कुछ लोग लापरवाही बरत रहे हैं।
-- पुलिस ने अकारण सड़कों पर आने वालों को हिरासत में लेकर क्वारन्टीन करना शुरू कर दिया है। 
--क्षेत्रवासियों की अच्छी पहल :
ग्वालियर के जनकगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत लक्ष्मीगंज पुलिया के पास युवकों ने गली को बंद कर बोर्ड लगा दिया है कि कोई नहीं आएगा बाहर का व्यक्ति हमारे यहां।
--नगर निगम ग्वालियर द्वारा शहर की हाईराइज बिल्डिंगों पर भी आधुनिक फायर विकेट के माध्यम से सेनीटाइज करने का कार्य किया जा रहा है
-- मुरैना में कोरोना संभावित दो मरीज फरार हो गए हैं , जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में थे भर्ती ,  गिर्राज व बृजेश के खिलाफ कोतवाली में हुये मामले दर्ज।
--मध्यप्रदेश में तुरंत प्रभाव से एस्मा लगा
मध्य प्रदेश सरकार ने अभी अभी तुरंत प्रभाव से मध्य प्रदेश के अंतर्गत शहरी एवं संभागीय स्तर पर अर्थात संपूर्ण मध्यप्रदेश में एस्मा कानून लागू कर दिया है,
क्या होता है एस्मा
आवश्‍यक सेवा अनुरक्षण कानून (एस्‍मा) हड़ताल को रोकने हेतु एस्‍मा लगाया जाता है। एस्‍मा लागू करने से पूर्व इससे प्रभावित होने वाले कर्मचारियों को किसी समाचार पत्र या अन्‍य माध्‍यम से सूचित किया जाता है। 
एस्‍मा का नियम अधिकतम ६ माह के लिए लगाया जा सकता है। एस्‍मा लागू होने के उपरान्‍त यदि कर्मचारी हड़ताल पर जाता है तो वह अवैध‍ एवं दण्‍डनीय है। 
--शराब की दुकान पर क्राइम ब्रांच का छापा                                                              गोले का मंदिर चौराहे की दुकान                       से लोडिंग में भर रहे थे पेटियां           ।जहॉं शहर में केरोना लॉक डाउन में प्रशासनिक व पु्लिस अधिकारी महामारी के बढते खतरे से लड़ने के लिए आगामी योजना बना रहे थे। वहीं जिले के मदिरा विभाग के अधिकारी शराब ठेकेदार के साथ मिलकर सरेआम लॉक डाउन को ताक पर रख कर स्टॉक चैकिंग के नाम पर लोडिंग में शराब की तस्करी के लिए निकलवा रहे थे, तभी पुलिस की  टीम को देख शराब की पेटी लोडिंग में भरने का प्रयास कर रहे लोग वहां से भाग खड़े हुए।  शराब की दुकान पर पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम ने वहां खड़े लोडिंग छोटा हाथी को जप्त कर अपने साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय ले आई।इस पूरे घटना क्रम के बारे में क्राइम ब्रांच थाना प्रभारी दामोदर गुप्ता ने बताया कि सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर गई थी।वहां लोडिंग संदिग्ध खड़ी थी इसलिए उसे दप्त कर लिया है।  बरहाल यहां बता दें कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी लॉक डाउन के दौरान शराब की काला बाजारी नहीं होने के निर्देश आवकारी विभाग के साथ जिला प्रशासन व पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को दे दिए थे। लेकिन उसके बाद भी जिला आवकारी अधिकारी व उनकी विशेष टीम पुराने ठेकेदार को व्यक्तिगत सरेआम स्टॉक चैकिंग के नाम पर काला बाजारी के लिए जप्त माल उपल्बध कराने में जुटे हैं।
-- सर्राफा संघ ने  थाने के कर्मचारियों को  पानी की बोतल, मास्क व दस्ताने  दिए                                      सर्राफा संघ चौक बाजार ग्वालियर के नेतृत्व में ग्वालियर थाने में देशभक्ति जन- सेवा करने वाले पुलिस के कर्मचारी जो वैश्विक महामारी के दौर में भी अपनी जान हथेली पर रखकर दिन-रात गली मोहल्लों तक में जनसेवा का जो कार्य कर रहे हैं वह हमारे और आप के बीच के ही लोग हैं उनके दायित्वों को भी समझना हमारी जिम्मेदारी हैl ऐसे कर्तव्यनिष्ठ ग्वालियर थाने के कर्मचारियों को ग्वालियर सराफा व्यापारी संघ द्वारा पानी की  बोतल थरमस, दस्ताने एवं मास्क बांटे इस अवसर पर संघ के  राजेद्र जैन, प्रभूदयाल बकील सहाब ,जवाहर जैन   सननी, प्रसातं , मनीष ,आलोक, गोपाल , सूखा एवं मुकेश तथा कार्यकारिणी के सभी सदस्य उपस्थित थे
-- ग्वालियर शहर की नई सड़क स्थित ब्रज विहार कॉलोनी में आज ट्रैफिक पुलिस सूबेदार के नेतृत्व में पहुची। जंहा उन्होंने ने लोगो को जागरूक कर देश भक्ति के साथ साथ कोरोना का गाना गाया। कोरोना वायरस की लक्षण और उससे बचाब की जानकारी दी। वही कॉलोनीवासयो ने ट्रैफिक पुलिस का स्वागत फूल बरसा कर किया।
--  अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पुलिस महानिरीक्षक राजा बाबू सिंह तथा  उपपुलिस महानिरीक्षक  एके पांडे के मार्गदर्शन में  आज पुलिस अधीक्षक ग्वालियर नवनीत भसीन द्वारा दिन-रात कड़ी मेहनत करने वाले सड़क पर ड्यूटी करने वाले थानों के स्टाफ में कोरोना  वायरस से सुरक्षित रहने के उपायों पर अमल बरतते हुए सभी स्टाफ को को गर्म पानी की बोतल थरमस ड्यूटी स्थल पर पहुंचाकर विश्वविद्यालय अनुभाग के थाना झांसी रोड विश्वविद्यालय एवं सिरोल के स्टाफ को नगर पुलिस अधीक्षक रत्नेश तोमर एवं क्राइम ब्रांच थाना प्रभारी दामोदर गुप्ता द्वारा पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन की ओर से वितरित कराई गई। उल्लेखनीय है कि इसी प्रकार कल अनुभाग हजीरा एवं अनुभाग ग्वालियर के स्टाफ को हजीरा क्षेत्र में संत कृपाल सिंह जी द्वारा भी गर्म पानी की बोतल  वितरित कराई गई आज की बोतलें भी स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को उपलब्ध कराई गई जिन्हें स्टाफ में वितरित कराया गया मुरैना में कोरोना सम्भावित 2 मरीज फरार हो गए हैं।जिला अस्पताल में थे भर्ती।गिर्राज और ब्रजेश के खिलाफ कोतवाली में हुए मामले दर्ज।
-------------------------------------
अपना ख्याल रखें, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें
-------------------------------------😷😷😷😷😷😷😷😷😷😷😷😷