सुरभि एक्सप्रेस।ग्वालियर के वार्ड 16 रेशम मिल पुरानी लाइन में जहां कोरोना के वायरस के भय से ख़ौफ़ज़दा हैं वहीं इसी वार्ड में अखाड़े वाले मंदिर के बाहर बड़े,बच्चे गोटियां खेल रहे हैं

सुरभि एक्सप्रेस।ग्वालियर के वार्ड 16 रेशम मिल पुरानी लाइन में जहां कोरोना के वायरस के भय से ख़ौफ़ज़दा हैं वहीं इसी वार्ड में अखाड़े वाले मंदिर के बाहर बड़े,बच्चे गोटियां खेल रहे हैं,जिनके मुह पर मास्क भी नहीं है और न ही दूरी बनाकर हैं। लाइन की गलियां सुनी हैं।घर पर हैं लोग,लेकिन कुछ लोग लापरवाही बरत रहे हैं।


उत्तर प्रदेश के 15 जिले पूर्ण रूप से सील।


 कोरोनावायरस को देखते हुए वह प्रतिदिन मरीजों की संख्या में हो रही बढ़ोतरी के चलते उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा निर्णय लेते हुए लखनऊ,आगरा,गौतम बुद्ध नगर, बरेली,बुलंदशहर,फिरोजाबाद, शामली,मेरठ,सीतापुर,सहारनपुर, बस्ती,गाजियाबाद,महाराजगंज, कानपुर,वाराणसी आदि जिलों को पूर्ण रूप से सील कर दिया गया है।