ब्रेकिंग न्यूज़ ... सुरभि एक्सप्रेस ।ग्वालियर के हजीरा थानां क्षेत्र के रेशम मिल पुरानी लाइन में रहने वाले राकेश पुत्र हीरालाल कनोरिया ने आज दोपहर अपने आस पास के रहने वालों से कहा कि मैं अभी चेकअप करा कर आया हु।कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।इतनी बात सुनते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई,लोग एकत्रित होने लगे।बाद में कुछ लोगों ने हजीरा थानां टी आई आलोक परिहार को सूचना दी।श्री परिहार ने उक्त युवक को अफवाह फैलाने पर लताड़ लगाई और समझाया आगे से ऐसा मत करना वरना जेल में डाल दिया जाएगा।
सुरभि एक्सप्रेस - ब्रेकिंग