सुरभि एक्सप्रेस ब्रेकिंग..


सुरभि एक्सप्रेस ब्रेकिंग...


【】【】【】【】【】【】【】【】【】
लॉक डाउन के दौरान सुरभि एक्सप्रेस टीम के कैमरे में कैद शहर की सूनी सड़कों, बंद बाजारों, पुलिस की पेट्रोलिंग की लाइव झलकियां...



कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए संपूर्ण देश की भांति ग्वालियर में भी लॉक डाउन चल रहा है। लोक डाउन के दौरान कैसा है ग्वालियर महानगर का माहौल, कैसी हैं शहर की सड़कें, प्रशासन की सख्ती के बीच कैसा है शहर का जनजीवन ! अपने सुधी पाठकों को पल-पल के अपडेट्स से अवगत कराने के लिए सुरभि एक्सप्रेस के संपादक केसी राजपुरिया ने अपने साथी फ़ोटो जर्नलिस्ट रजनीश आर्य के साथ लॉक डाउन के दौरान शहर व देहात के विभिन्न क्षेत्रों में जीरो प्वाइंट पर जाकर कवरेज किया। इंदरगंज चौराहा, नदी गेट, पड़ाव, महाराजा मानसिंह चौराहा, महाराज बाड़ा, मुरार सहित विभिन्न क्षेत्रों में सुरभि एक्सप्रेस की टीम पहुंची। कवरेज के साथ ही सुरभि एक्सप्रेस की टीम ने जनता से यह अपील भी की कि घर से बाहर न निकलें, घर में ही रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करें तभी कोरोना वायरस से बचाव संभव है।
         -केसी राजपुरिया, संपादक