ब्रेकिंग न्यूज़ .. । सुरभि एक्सप्रेस की नजर से

 ग्वालियर में 3 अप्रेल को रहे टोटल लॉक डाउन की चित्रमय लाइव झलकियां ....टोटल लॉक डाउन के दौरान सुबह से ही आपके लोकप्रिय समाचार पत्र सुरभि एक्सप्रेस की टीम सड़कों पर मोर्चा सम्भाले रही।शहर में पसरे सन्नाटे से लेकर पुलिस की मुस्तैदी और कोरोना के प्रति जनजीवन में व्याप्त चिंता के माहौल को सुरभि एक्सप्रेस टीम ने अपने कैमरे में कैद किया।प्रस्तुत है हमारे फ़ोटो जर्नलिस्ट रजनीश आर्य की रिपोर्ट ...।केसी राजपुरिया,सम्पादक सुरभि एक्सप्रेस ग्वालियर.