सुरभि एक्सप्रेस न्यूज़ पेपर ने 19 अक्टूबर 2019 को ही न्यूज़ पेपर में न्यूज़ प्रकाशित की थी कि यदि श्री सिंधिया को कॉंग्रेस यदि महत्व नहीं देगी तो वे कभी भी भाजपा का दामन थाम सकते हैं,


सुरभि एक्सप्रेस न्यूज़ पेपर ने 19 अक्टूबर 2019 को ही न्यूज़ पेपर में न्यूज़ प्रकाशित की थी कि यदि श्री सिंधिया को कॉंग्रेस यदि महत्व नहीं देगी तो वे कभी भी भाजपा का दामन थाम सकते हैं,यह सिर्फ सुरभि एक्सप्रेस सम्पादक को अनुमान था,जबकि भारत के किसी भी न्यूज़ पेपर ने यह सच्चाई की खबर नहीं दी थी,क्यों कि महाराज के नाम से बहुत से बड़े बड़े पत्रकार डरते होंगे,उनके बारे में न्यूज़ देना तो दूर उनकी ढोक लगाते होंगे,हालांकि मुझे किसी पत्रकार साथियों से कोई बुराई नहीं है,और वे अन्यथा न लें।मैं बेधड़क पत्रकार हूँ,जो मैं किसी से नहीं डरता,निडर पत्रकारिता करता हूँ।