जब मैं 10 वी में था तब स्कूल में लोकगीत प्रतियोगिता हुई थी जो वार्षिक उत्सव के लिए उसमें मैं प्रथम पुरस्कार जीता था,जब माधवराव सिंधिया जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्तिथ थे,और उनके समर्थक राजेन्द्र सिंह तोमर भी थे,तब वीडियो और फ़ोटो खिंचने वाले नहीं हुआ करते थे।राजेन्द्र तोमर की हजीरा स्तिथ तोमर मार्किट है।और उनका नर्सिंग कॉलेज उर्बाई गेट किला के पास है।
सुरभि एक्सप्रेस।