सुरभि एक्सप्रेस।ग्वालियर क्राइम ब्रांच पुलिस ने दतिया से ग्वालियर टवेरा कार से 61 रुपये कीमत का 16 किलो गांजा सहित 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।क्राइम ब्रांच के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतेंद्र तोमर,उप पुलिस अधीक्षक क्राइम रत्नेश सिंह तोमर की टीम ने गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार किए आरोपियों में राजेश शर्मा पुत्र कुंदन शर्मा निवासी जाधवपुर,जिला गोपालगंज बिहार एवं हारून खान पुत्र अब्दुल हसन निवासी बड़ागांव कोटरा थानां सहाबर जिला कासगंज,उत्तरप्रदेश शामिल हैं।जिनके कब्जे से 2 मोबाइल और नगद रुपये बरामद किए हैं।उक्त कारवाही में थानां प्रभारी क्राइम ब्रांच दामोदर गुप्ता , उप निरीक्षक मनोज परमार,नरेंद्र सिरोडिया,आरक्षक अजय शर्मा,विकास तोमर,रामवीर सिंह,योगेंद्र तोमर,महेंद्र सिकरवार,मनोज सिंह,प्रमोद शर्मा,सतीश,नवल,देवेश,विवेक,हेमंत की मेहतवर्ण भूमिका रही।
सुरभि एक्सप्रेस।ग्वालियर क्राइम ब्रांच पुलिस ने दतिया से ग्वालियर टवेरा कार से 61 रुपये कीमत का 16 किलो गांजा सहित 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।