सुरभि एक्सप्रेस।ग्वालियर के शराब कारोबारी लल्ला शिवहरे के शराब के ठिकानों पर प्रशासन और आबकारी विभाग की संयुक्त कार्यवाही ने 70 लाख से अधिक की अवैध शराब बरामद की है।वहीं हजीरा स्तिथ भण्डारण की गई शराब के साथ मैनेजर प्रशांत शिवहरे को गिरफ्तार कर लिया है।शराब की अनाधिकृत रूप से भंडारण में मिलने की सूचना कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी को मिली थी।इस पर श्री चौधरी ने टीम की छापामार कारवाही के लिए कहा।हजीरा स्तिथ कुशवाह मेर्रिज गार्डन पर भेजा गया।जहां आबकारी ठेकेदार लल्ला शिवहरे द्वारा अनाधिकृत रूप से शराब का भंडारण पाया गया।जिसे जप्त कर लिया गया।एडिशनल एक्साइज कमिश्नर रविन्द्र मानिकपुरी ने बताया कि फिलहाल 70 लाख से अधिक कीमत की शराब बरामद कर कारवाही की गई है।
सुरभि एक्सप्रेस।ग्वालियर के शराब कारोबारी लल्ला शिवहरे के शराब के ठिकानों पर प्रशासन और आबकारी विभाग की संयुक्त कार्यवाही ने 70 लाख से अधिक की अवैध शराब बरामद की है