किसुरभि एक्सप्रेस।ग्वालियर,इन दिनों कोरोना वायरस के ख़ौफ़ के चलते हुए शहर में जगह जगह पुलिस प्रशासन द्वारा नागरिकों को समजायश दी जा रही है वे घर से ना निकलें,घर पर ही रहें।दूसरी ओर आज ग्वालियर बस स्टैंड पर मजदूरों को समाजसेवियों द्वारा भोजन वितरण किया जा रहा है,पुलिस का सहयोग मिल रहा है।भोजन लेने वालों से दूरी बनाए रखने की हिदायत भी दी जा रही है।झांसी रोड ओर झांसी की ओर जाने वाले मजदूरों को ट्रक द्वारा भेजा जा रहा है।सुरभि एक्सप्रेस फ़ोटो जॉर्नलिस्ट रजनीश आर्य की रिपोर्ट -
सुरभि एक्सप्रेस।ग्वालियर बस स्टैंड पर मजदूरों को समाजसेवियों द्वारा भोजन वितरण किया जा रहा है,