सुरभि एक्सप्रेस।आज भी आकाशवाणी के कार्यक्रम और समाचार सुनने वाले श्रोता ( शौकीन ) हैं।ये हैं आर्मी से रिटायर्ड श्री भगवान सिंह राठौड़।जो आजकल प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी में सेवाएं दे रहे हैं।इनकी दिनचर्या सुबह 5 बजे उठकर रेडियो सुनना।समाचार और भजन,गीत,और जो फौजी भाइयों के लिए आते हैं सब सुनना पसंद करते हैं।आकाशवाणी ग्वालियर,छतरपुर,विविध भारती , सीलोन इत्यादि।इनका कहना है कि टीवी देखने का समय नहीं रहता , मुझे तो रेडियो पर सारी जानकारी मिल जाती है।सोसल मीडिया के बारे में इनका कहना है बो अपनी जगह है।बचपन से तो हम रेडियो ही सुनते आ रहे हैं।ड्यूटी पर भी रेडियो को साथ रखते हैं।ड्यूटी खत्म होने पर घर ले जाते हैं।दोपहर के समाचार,और जितनी बार भी न्यूज़ आती है ये सब देखते हैं।सुरभि एक्सप्रेस न्यूज़ पेपर अपने आगामी अंक में इनके जीवन के बारे में विस्तार से न्यूज़ प्रकाशित करेंगे।
सुरभि एक्सप्रेस।आज भी आकाशवाणी के कार्यक्रम और समाचार सुनने वाले श्रोता ( शौकीन ) हैं।