सुरभी एक्सप्रेस ।ग्वालियर,पूरी दुनिया में चल रही कोरोना वायरस के ख़ौफ़ को देखते हुए कुछ नेता और समाजसेवी जनता को खाद्यान्न उपलब्ध करा रहे हैं और भोजन भी नियमित रूप से गरीबों को वितरण किया जा रहा है।आज शाम को पूर्व विधायक और खाद्द मंत्री श्री पृधुमन सिंह तोमर ने वार्ड 16 रेशम मिल पुरानी लाइन में 5 किलो आटा का कटा,आधा किलो तुअर की दाल,एक किलो नमक की थैली का सभी को अपने कार्यकर्ताओं द्वारा घर घर वितरण कराया।जिसमें श्री तोमर के समर्थक इस काम में जी जान से लगे रहे।
सुरभी एक्सप्रेस ।ग्वालियर,पूरी दुनिया में चल रही कोरोना वायरस के ख़ौफ़ को देखते हुए कुछ नेता और समाजसेवी जनता को खाद्यान्न उपलब्ध करा रहे हैं