भारत की आर्थिक राजधानी मुम्बई में मैंने महान हस्तियों का न्यूज़ प्रकाशन किया था 23 नवंबर 2019 को अपने न्यूज़ पेपर सुरभि एक्सप्रेस में।

जहां मुझे भी मुम्बई में मेरे मार्गदर्शक श्री आरसी शिवपुरी साहब जो इंडियन एक्सप्रेस न्यूज़ पेपर के वाईस प्रेसीडेंट कारपोरेट थे,अब वे रिटायर्ड हो गए हैं,लेकिन उनका मुझे आज भी मार्गदर्शन मिलता रहता है।मुझे भी उन्हीने मुम्बई मैं सम्मानित किया था।जो आप देख सकते हैं फ़िल्म कलाकारों के साथ उनको और कुछ तस्वीर मेरे सम्मान और फ़िल्म डांस डायरेक्टर सरोज खान जी के साथ इंटरवेव लेते हुए।