ग्वालियर/कलेक्टर की जनसुनवाई में केरोसिन डालकर खुद को आग लगाने वाले युवक की रविवार की सुबह 9.30 पर JAH ग्वालियर में इलाज के दौरान मौत हो गई मृतक का नाम अनिल वराहर निवासी भितरवार की मृत्यु हुई है ।मृतक का बडा भाई इलाज के दौरान लगातार साथ रहा । मृतक का PM dead house JAH में प्रशासन द्वारा परिजनों की उपस्थिति में कराया गया ।एम्बुलेंस की व्यवस्था कर परिजनों के साथ मृतक की बाॅडी भितरवार भेजी गई है ।प्रशासन हर संभव मदद कर रहा है ।
तात्कालिक सहायता के रूप में दस हजार रुपये मृतक के भाई को दिलाऐ जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता देने हेतु भी प्रकरण भेजा जा रहा है।
मृतक का दाह संस्कार परिजनों एवं रिश्तेदारो द्वारा भितरवार श्मशान घाट में किया गया ।
दाह संस्कार के समय ADM श्री कन्याल एवं sdm भितरवार उपस्थित रहे