ज्येन्दरगंज थाना क्षेत्र के अचलेश्वर रोड ,स्तिथ लेजी रेस्टोरेंट बिल्डिंग में अभी अभी भीषण आग लग गई।

बिग ब्रेकिंग न्यूज़ ...सुरभि एक्सप्रेस।ग्वालियर के पूरी बिल्डिंग जलकर खाख हो गई।फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में लगी।पास ही स्कूटर भी जलकर खाख हो गया।करोड़ों रुपये के नुकसान होने का अनुमान है।आग लगने का अभी पता नहीं चला है।