ब्रेकिंग न्यूज़ ...सुरभि एक्सप्रेस।ग्वालियर जनकगंज थाना क्षेत्र के फ़ौजदारों का मोहल्ला में दो पछों में हुई गोलीबारी,एक की मौत।पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक का नाम शब्बीर निवासी गेंडे वाली सड़क का अनुमान है तथा हत्या का आरोपी अप्पू निवासी गाना होली बता रहे हैं कंफर्म नहीं हुआ है। मृतक एवं आरोपी दोनों के ही क्रिमिनल रिकॉर्ड है स्मैक पीते हैं तथा बेचते हैं दोनों ही