सिटीसेन्टर स्तिथ बैंक में रुपये जमा कराने गए एक गैस एजेंसी के मुनीम गोली मारी

सुरभि एक्सप्रेस।ग्वालियर,बुधवार को सिटीसेन्टर स्तिथ बैंक में रुपये जमा कराने गए एक गैस एजेंसी के मुनीम गोली मारने वालों का अभी तक पता नहीं कर सकी पुलिस  के सामने एक और शातिर बदमाशों ने गुरुवार को सुबह भितरवार में एक गल्ला व्यापारी को गोली मारकर 3 लाख 50 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए।भितरवार गल्ला व्यापारी कुबेर पुत्र धीरज वार्ड 9,घर से दुकान पर पहुंचे थे,उसी समय दुकान का ताला खोलते समय घात लगाए बैठे नकाबपोशों ने उनपर गोलियां दाग दी और रकम और कागजात लेकर फरार हो गए।दो दिन में हुई दिन दहाड़े लूट की वारदातों ने पुलिस के कमजोर खुफिया तंत्र को उजागर कर दिया है।क्यों कि दोनों वारदातों में रैकी की बात सामने आ रही है।



ताजी खबर के लिए देखते रहिये surbhi express.page