प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने आज मोती में विस्तृत बैजा ताल नौकायन वोटिंग का शुभारंभ किया इस अवसर पर ग्वालियर पूर्व के विधायक मुन्नालाल गोयल दक्षिण के विधायक प्रवीण पाठक नगर निगम कमिश्नर संदीप मां किन नगर निगम के सभापति राकेश माहौर सहित कई गणमान्य नागरिक एवं नगर निगम केकर्मचारी उपस्थित थे इस अवसर पर श्री तोमर ने कहा प्रति व्यक्ति जिसका शुल्क ₹30 रखा गया है वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह शुल्क ₹20 रहेगा बच्चों के लिए ₹10 रहेगा और दिव्यांगों के लिए निशुल्क रहेगा यह वोटिंग सुविधा 30 मिनट की रहेगी इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर श्री संदीप मां किन ने कहा कि मोती महल क्षेत्र में स्थित गार्डन ओं को और अधिक विकसित किया जाएगा जिससे अधिक से अधिक सैलानी यहां पर आकर लुफ्त उठा सकें
ताजी खबर के लिए देखते रहिये surbhi express.page