कांग्रेस नेता ने मंत्री प्रद्युम्न के हाथों सम्मानित वरिष्ठ नेताओं को भृष्ट नेता लिख दिया

कांग्रेस नेता ने मंत्री प्रद्युम्न के हाथों सम्मानित वरिष्ठ नेताओं को भृष्ट नेता लिख दिया, हो रही जगहँसाई


ग्वालियर। प्रदेश की सत्ता में आने के बाद कांग्रेस नेता सोशल मीडिया पर अपनी राजनीति चमकाने का कोई मौका हाथ से नहीं जाने देते। इस होड़ में ये नेता कभी कभी ऐसी गलतियां कर देते हैं जो जगहंसाई का कारण बनती हैं। अभी कुछ हफ्ते पहले युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रह चुके प्रदेश महासचिव दर्शन सिंह कुशवाह ने एक बीएफ फिल्म वाट्सएप ग्रुप पर सेंड कर दी थी, कुछ ऐसी ही गलती आज ग्वालियर 15 विधानसभा के कांग्रेस ग्रुप पर कांग्रेस नेता गुरमुख करोसिया ने कर दी। करोसिया ने पोस्ट किया है कि मंत्री प्रधुमन्न तोमर ने भृष्ट नेताओं का स्वागत किया।आज एक कार्यक्रम था जिसमें वरिष्ठ नेताओं का सम्मान समारोह था लेकिन नेताजी ने न्यूज को टाइप करने के बाद सही ढंग से पढ़ा नहीं और टाइप करके आंख पोस्ट कर दिया। करोसिया जी मंत्री प्रधुम्न तोमर के हाथों सम्मानित वरिष्ठ नेताओं को भृष्ट नेता लिख गए हैं। वाह रे कांग्रेस के नेताओं, अपनी ही पार्टी की नाक कटाने पर क्यों आमादा हो ?