ग्वालियर सिटीसेन्टर से बैंक परिसर में मुनीम को गोली मारी,4 लाख लूटे

ब्रेकिंग न्यूज़ ...सुरभि एक्सप्रेस।ग्वालियर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के सिटी सेंटर स्तिथ एसबीआई बैंक के रीजनल आफिस परिसर में दिन दहाड़े मुह पर कपड़ा बांधकर आये शातिर बदमाशों ने एक्टिवा गाड़ी से बैंक में रुपये जमा कराने जा रहे गैस एजेंसी के मुनीम को गोली मारकर 4.लाख रुपये लूटकर फरार हो गए।मुनीम काफी देर तक तड़फता रहा।बाद में बैंक परिसर में लोगों ने निजी वाहन से अस्पताल में भर्ती कराया।बाद में पुलिस के वरिष्ट अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे।पुलिस सीसीटीवी कैमरे से बदमाशों को पकड़ने की तैयारी कर रही है।  


ताजी खबर के लिए देखते रहिये surbhi express.page