ब्रेकिंग न्यूज़ कार में लगी फटाके से

...सुरभि एक्सप्रेस।ग्वालियर,हजीरा थाना क्षेत्र के वार्ड 16 रेशम मिल पुरानी लाइन में कुछ लोगों द्वारा चलाये गए पटाखों के कारण एक कार में आग लग गई।आग का चलते ही उस पर पानी की बौछार कर आग को बुझाया।आग इंजिन के नीचे वाले हिस्से में लगी।कर पर खबर लगा था।गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।घटना 6.45 बजे शाम की है।