अब आंगनवाड़ी में बच्चों को दिया जाएगा अंडा।

ब्रेकिंग न्यूज़ ...सुरभि एक्सप्रेस।भोपाल,महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती इमारती देवी सुमन ने कहा है कि जल्द ही प्रदेश की आंगनवाड़ियों में बच्चों और गर्भवती महिलाओं को खाने के लिए अंडा दिया जाएगा।प्रदेश सरकार ने इसकी तैयारी कर ली है।अगले महीने नवंबर से उसकी शुरुआत हो सकती है।भाजपा ने प्रदेश सरकार के इस फैसले को भावनाओं से खिलबाड़ करने वाला बताकर इसका विरोध शुरू कर दिया है।श्रीमती इमरती देवी ने कहा कि प्रदेश की सरकार कुपोषण मिटाने के लिए यह कर रही है।पिछले 15 वर्षों से इस दिशा में कोई खास काम नहीं किया गया है।करोड़ों रुपये हर साल खर्च होने के बाद आज भी कुपोषण एक बड़ी समस्या के  रूप में सामने खड़ी है।अंडा देने की शुरुआत आंगनवाड़ी से की जाएगी।श्रीमती इमरती देवी के इस बयान के बाद भाजपा के रामेश्वर शर्मा ने कहा कि सरकार का फैसला प्रदेश की भावनाओं से खिलबाड़ है।आंगनवाड़ी में महिलाओं और बच्चे भी जाते हैं जो अंडा खाने को तो दूर छूती भी नहीं हैं।



ताजी खबर के लिए देखते रहिये surbhi express.page