आरक्षक मुकेश कुशवाह ने दहेज के लिए पत्नी के साथ की मारपीट

सुरभि एक्सप्रेस।ग्वालियर के हजीरा थाना में पदस्थ आरक्षक मुकेश कुशवाह ने अपनी गर्भवती पत्नी प्रीति कुशवाह(25) के साथ मारपीट कर दी जिससे उसके बच्चे की गर्भ में ही मौत हो गई।घटना करवा चौथ वाले दिन की है।मुकेश ने उसे बाल पकड़कर घसीटा,प्रीति ने खुदको कमरे में बंद कर जान बचाई।मुकेश ससुराल वालों से दहेज की मांग कर रहा था।शादी में पहले 11 लाख रुपये दहेज में दिए थे।5 लाख रुपये की और मांग करने लगा।प्रीति ने हजीरा थाना प्रभारी आलोक परिहार को अपनी आपबीती सुनाई और के निशान दिखाए,तब उसकी रिपोर्ट दर्ज की गई।मुकेश अभी 15 दिन की छुट्टी पर है।